लखनऊ। यूपी की किरन देवी ने पुणे में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय सीनियर रोइंग चैंपियनशिप में महिला 2000 मीटर सिंगल स्कल में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
पुणे के आर्मी रोइंग नोड (एआरएन) में हुई चैंपियनशिप में महिला 2000 मीटर सिंगल स्कल स्पर्धा में किरन देवी के सामने हाल ही में हुई एशियन रोइंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लौटी मध्य प्रदेश की कुश्प्रीत कौर व महाराष्ट्र की मुरनमाई सालगांवकर की चुनौती थी।
इसमें किरन देवी ने कड़ी मशक्कत की लेकिन नौ मिनट 44.8 सेकेंड के समय के साथ उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता। मध्य प्रदेश की कुश्प्रीत कौर ने नौ मिनट 37.04 सेकेंड के समय के साथ रेस पूरी करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
दूसरी ओर महाराष्ट्र की मूरनमाई सालगांवकर को 9 मिनट 53.4 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले यूपी की किरन देवी ने कोरोना काल के पूर्व आयोजित 38वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनिशप में कांस्य पदक जीता था।
Comments